Tuesday, 22 January 2013

" Warren Edward Buffett " " वॉरेन एडवर्ड बफे "


NameWarren Edward Buffett /  वॉरेन एडवर्ड बफे 
BornWarren Edward Buffett
August 30, 1930 (1930-08-30) (age 81)
Omaha, Nebraska, U.S.
NationalityAmerican
FieldBusiness magnate, investor, and philanthropist
AchievementsAmongst world’s richest men, Chairman & CEO of Berkshire Hathaway; Regarded as one of the most successful investors in the world. called the “Wizard of Omaha”, “Oracle of Omaha” or the “Sage of Omaha”.दुनिया के सबसे सफल निवेषकों में से एक.
" Warren Edward Buffett "  आपने इनका नाम तो कई बार सुना होगा , दुनिया के सबसे सफल "investors" में से एक है ! लेकिन ______ क्या ये शुरू से ही इतने अमीर थे ? क्या ये शोहरत जो आज इनके पास है ये शुरू से ही इनके पास थी ?

 NO , नहीं !

 तो  ये इस मुकाम पर पोहुचे ? इन्होने केसे अपने सपनो को सच किया ?

आइये जानते है की  इन्होंने ये मुकाम केसे हासिल किया .....

Ms. Buffet एक NWESPAPER बाटने वाले का काम (job) करते थे ,इन्हें जितनी भी इनकम  मिलती थी ये उसका ज्यादा से ज्यादा बचत करते थे , और बचाए हुए रुपये को ये profitable stoke में invest करते थे ! और जो रूपया वो पाते थे उसका उपयोग lend purchase करने में करते थे ! क्युकी वो जानते थे की  , INVESTMENT GAVE HIM MORE "INCOME" COMPARED TO JUST SAVING MONEY .

" Warren Edward Buffett "
मुझे हमेशा से पता था कि मैं अमीर बनने जा रहा हूँ.मुझे नही लगता कि मैंने एक मिनट के लिए भी इस बात पर शक किया !!
 इनके 2 नियम -" नियम नम्बर १: कभी पैसा मत गंवाइये . नियम नम्बर २: कभी नियम नम्बर १ मत भूलिए."

दोस्तों आज इनके पैसा कमाने या कह सकते हे की इनकी अपनी सोच ने इनका नाम दुनिया के सबसे सफल इन्वेस्टरो में जोड़ा है ... इनकी सोच बताती है की इनके अन्दर एक जूनून है की हा मुझे और शोहरत हासिल करनी है !! 

2 comments: